सिडनी, 2 अगस्त (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने अपने बोर्ड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को दो टूक लहजे में कह दिया है कि आगामी बांग्लादेश का दौरा बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच मौजूदा वेतन विवाद के बीच हो सके ऐसा संभव नहीं है। स्मिथ ने कहा कि जब तक खिलाड़ियों को बोर्ड के बीच नया समझौता ज्ञापन (एमओयू) नहीं होता है तब टीम बांग्लादेश के दौर पर नहीं जाएगी। ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश दौरा 22 अगस्त से शुरू हो रहा है।
स्मिथ ने फॉक्स स्पोर्ट्स चैनल से कहा, "मैं इस दौरे पर जाना चाहता हू, लेकिन जैसा हम पहले ही कह चुके हैं कि हमें सबसे पहले नया करार करना है। मैं नहीं समझता की हमारे लिए दौरे पर जाना सही होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया-ए टीम भी इसी विवाद के कारण दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नहीं गई थी। इसलिए मैं नहीं मानता कि हमारा जाना सही होगा।"
स्मिथ ने कहा, "सीए इस बात को जानती है। उन्हें इस बारे में बता दिया गया है। मैंने पैट हॉवर्ड को इस बारे में बता दिया था कि अगर समझौता नहीं होता है तो इस तरह की चीजें होंगी।" ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS