Advertisement

फिन, स्टोक्स की वनडे टीम में वापसी

लंदन, 23 दिसम्बर | तेज गेंदबाज स्टीवन फिन और हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले एकदिवसीय और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। चयनकर्ताओं ने बुधवार को इस सीरीज

Advertisement
फिन, स्टोक्स की वनडे टीम में वापसी
फिन, स्टोक्स की वनडे टीम में वापसी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 23, 2015 • 08:23 PM

लंदन, 23 दिसम्बर | तेज गेंदबाज स्टीवन फिन और हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले एकदिवसीय और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। चयनकर्ताओं ने बुधवार को इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। दोनों खिलाड़ी टेस्ट टीम में भी शामिल हैं।

26 साल के फिन पैर की चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं जबकि 24 साल के स्टोक्स कंधे की चोट से उबरने के बाद वापसी करने में सफल रहे हैं। पांच मैचों की वनडे सीरीज 3 फरवरी से शुरू होगी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 17 फरवरी से होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 23, 2015 • 08:23 PM

Trending

टीमें : वनडे : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयर्सटो, जोस बटलर, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जार्डन, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स टेलर, रीस टोपले, जेविड विले और क्रिस वोक्स।

 

टी-20 : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जार्डन, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स टेलर, रीस टोपले, जेम्स विंस, जेविड विले और क्रिस वोक्स।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement