आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है और सुपर-12 मुकाबले शुरु होने अभी बाकी है। इस दौरान जिस मुकाबले पर सभी की नजर है वो 24 अक्टूबर को खेले जाने वाला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला है।
इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
स्टार स्पोर्ट्स के एक क्रिकेट शो में भारत के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और डेल स्टेन साथ में थे। पहले वीवीएस लक्ष्मण ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव करते हुए रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती का नाम लिया। डेल स्टेन ने लक्ष्मण की टीम को देखकर कहा,"मैं वीवीएस की टीम में केवल एक बदलाव करना चाहता हूं और भुवी की जगह शमी को शामिल करना चाहता हूं। शमी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भुवी भी शानदार हैं लेकिन अगर हालिया फॉर्म को देखा जाए तो मैं शमी के साथ जाउंगा।"