Advertisement

अभी बहुत कुछ हासिल करना है : रोहित शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ भारत की 153 रन की जीत में 264 रन की विश्व रिकॉर्ड पारी खेलने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि उन्हें इस

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 04:55 AM

कोलकाता, 14 नवंबर (हि.स.) । श्रीलंका के खिलाफ भारत की 153 रन की जीत में 264 रन की विश्व रिकॉर्ड पारी खेलने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि उन्हें इस खेल में अभी बहुत कुछ हासिल करना है और कुछ नाकामियां उनकी प्रगति नहीं रोक पाएंगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 04:55 AM

रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपनी अदभुत पारी के बारे में कहा, ‘मुझे अभी बहुत कुछ करना है। जब मैं युवा था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहता था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा।’ उन्होंने कहा, ‘इसके साथ सभी रिकॉर्ड बनते हैं। मुझे संभवत: और मेहनत की जरूरत है और यहां से उम्मीदें भी ज्यादा होंगी। मुझे लगता है कि मेरे कंधों पर काफी जिम्मेदारियां हैं।’

Trending

रोहित ने कहा, ‘आपको नाकामी और सफलता दोनों स्वीकार करनी होती है और आप निरंतर आगे बढते हैं। मैंने भी यही किया। कुछ असफल विदेशी दौरे मेरे क्रिकेट को नहीं रोकेंगे। मेरा क्रिकेट और मेरी मेहनत पटरी पर ही रहेगी। मैं हमेशा की तरह कड़ी मेहनत करता रहूंगा।’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement