KL Rahul: केएल राहुल ने अपनी बेहतरीन तकनीक और अनुभव का प्रदर्शन करते हुए पहली एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हेडिंग्ले में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने अपनी दूसरी पारी में 48 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर अब तक 159 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
राहुल 72 रन पर नाबाद हैं, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 31 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए अब तक 61 रन की साझेदारी कर ली है।
दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही। भारत ने 90/2 से आगे खेलना शुरू किया और पहले ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल (8 रन) को ब्राइडन कार्स ने क्लीन बोल्ड कर दिया। गिल, जो पहली पारी में 147 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे, इस बार अंदर आती गेंद पर चूक गए और गेंद स्टंप्स में जा घुसी।