3rd Test: Centuries from Head, Smith help dominant Australia feast on listless India (Image Source: IANS)
![]()
ब्रिस्बेन, 15 दिसंबर (आईएएनएस। भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बन चुके ट्रेविस हेड (152) ने एक और शतक जड़ा और स्टीवन स्मिथ (101) के साथ चौथे विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को सात विकेट पर 405 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
मैच का दूसरा दिन पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। उनकी तरफ़ से दो शतक लगे और पहली पारी में 400 का स्कोर इस पिच पर बहुत मुश्किल होगा, ख़ासकर भारतीय बल्लेबाज़ों के फ़ॉर्म को देखते हुए। बुमराह ने आख़िरी सत्र में नई गेंद के साथ चार विकेट लेकर भारत की वापसी की कोशिश कराई, लेकिन पैट कमिंस और एलेक्स कैरी ने बताया कि वापसी की बातें बेमानी हैं।