Madhya Pradesh League: मध्य प्रदेश लीग (एमपीएल) ने भारत के सबसे बड़े समूहों में से एक अदाणी ग्रुप को आगामी सीजन के लिए अपना टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है। ये लीग 12 जून को यहां श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी।
मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ की देखरेख में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट संघ (जीडीसीए) द्वारा आयोजित पुरुषों की प्रतियोगिता में पिछले सीजन पांच टीमें थीं, लेकिन इस बार बुंदेलखंड और चंबल को भी शामिल किया गया है। अब ये संख्या सात हो गई है।
इसकी जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश लीग के अध्यक्ष श्री महानारयमन सिंधिया ने कहा, "हमें अदाणी ग्रुप को अपना टाइटल स्पॉन्सर पाकर खुशी हो रही है। भारत में खेलों के विकास को लेकर उनका सपोर्ट और कमिटमेंट एमपीएल को देश के प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट्स में से एक बनाने के हमारे नजरिए से मेल खाता है। हम एक रोमांचक सीजन की उम्मीद करते हैं।"