Azmatullah Omarzai: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को लाहौर में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वर्चुअल क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे, जिसमें दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए होड़ करेंगी।
दांव इससे ज्यादा नहीं हो सकता। कराची में इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच के नतीजे के इंतजार में ग्रुप बी के इस मुकाबले में हारने वाली टीम के बाहर होने की संभावना है। हालांकि, किसी भी टीम की जीत सेमीफाइनल में जगह पक्की कर देगी, जहां उनका सामना भारत या न्यूजीलैंड से होगा।
कई सालों से अफगानिस्तान को विश्व क्रिकेट में उभरती ताकत माना जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि अब उन्हें महज डार्क हॉर्स के तौर पर नहीं देखा जाता। बुधवार रात इंग्लैंड पर उनकी शानदार जीत ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले सेमीफाइनल के करीब पहुंचा दिया है।