Ahmedabad: ICC Men's Cricket World Cup match between Australia and England (Image Source: IANS)
T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर कैमरून ग्रीन को टीम में अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी करने का भरोसा है। ग्रीन का हाल में इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन रहा था।
बेंगलुरु टीम के प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए ग्रीन ने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। उन्होंने नंबर चार से नंबर छह तक बल्लेबाजी करते हुए 37*, 1, 46, 32*, 38*, और 27. के स्कोर बनाये। हालांकि उन्होंने मध्य क्रम में ही बल्लेबाजी की लेकिन आखिरी मैच,जब विल जैक्स अनुपलब्ध थे, तो वह तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी करने आये।
ग्रीन के बेंगलुरु के बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी के मार्गदर्शन में उत्थान ने न केवल उनके बल्लेबाजी कौशल को सुधारा बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाया।