Ahmedabad : IPL Match Between Royal Challengers Bengaluru and Gujarat Titans (Image Source: IANS)
IPL Match Between Royal Challengers: विल जैक्स (नाबाद 100) और विराट कोहली (नाबाद 70) की आतिशी पारियों और उनके बीच दूसरे विकेट के लिए 166 रन की अविजित साझेदारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुजरात टाइटन्स को आईपीएल मुकाबले में रविवार को एकतरफा अंदाज 24 गेंद शेष रहते में 9 विकेट से पीट दिया।
गुजरात ने साई सुदर्शन (नाबाद 84 ) और शाहरुख़ खान (58) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया लेकिन आरसीबी ने 16 ओवर में 1 विकेट पर 206 बनाकर जीत अपने नाम की।
आरसीबी की 10 मैचों में यह तीसरी जीत है। लेकिन अंक तालिका में वह अब भी आखिरी स्थान पर है। दूसरी तरफ गुजरात को 10 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा और वह तालिका में 7वें नंबर पर है।