Ashes 2023: Labuschagne's dismissal in 2nd innings at Headingley showed he's struggling with himself (Image Source: IANS)
![]()
पर्थ, 16 दिसंबर (आईएएनएस) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान अपनी छोटी उंगली में चोट लगने के बाद अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है, एक रिपोर्ट में कहा गया है।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के छठे ओवर के दौरान घटी जब पाकिस्तान के पदार्पणकर्ता खुर्रम शहजाद की एक अच्छी लेंथ से गेंद ने उछाल ली और लाबुशेन के दाहिने हाथ पर जा लगी।