Australia and British media heated up on Bairstow's controversial dismissal (Image Source: Google)
AUS vs ENG Ashes 2nd Test: लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट के अंतिम दिन जॉनी बेयरस्टो के विवादास्पद तरीके से आउट होने से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तनाव बढ़ गया है। एशेज 2023 श्रृंखला का पहले से ही बेहद प्रतिस्पर्धी माहौल और भी खराब हो गया है।
बेयरस्टो के आउट होने पर दोनों कप्तान पहले ही अपना-अपना विरोध साझा कर चुके हैं। स्टोक्स ने स्पष्ट किया कि वो "इस तरीके से गेम जीतना" नहीं चाहेंगे।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "यह पूरी तरह से निष्पक्ष खेल था। नियम यही है।"