Advertisement

अर्शदीप और आवेश की आंधी में उड़ा द.अफ्रीका

Avesh Khan: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम को मात्र 116 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत के लिए अर्शदीप ने 5 और आवेश ने

Advertisement
Avesh Khan might replace Arshdeep for 2nd T20I against Ireland, says Saba Karim
Avesh Khan might replace Arshdeep for 2nd T20I against Ireland, says Saba Karim (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Dec 17, 2023 • 04:30 PM

Avesh Khan: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम को मात्र 116 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत के लिए अर्शदीप ने 5 और आवेश ने 4 विकेट लिए जबकि मेजबान टीम के लिए एंडिले फेलुक्वायो ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 रन बनाए।

IANS News
By IANS News
December 17, 2023 • 04:30 PM

न्यू वांडरर्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनका ये फैसला पूरी तरह गलत साबित कर दिया। अफ्रीकी टीम 27.3 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी और 116 रन के छोटे स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

Trending

भारत के लिए अर्शदीप सिंह और आवेश खान की स्विंग और उछालभरी गेंदबाजी ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया। अर्शदीप ने 5 और आवेश ने 4 विकेट लिए। वहीं, कुलदीप यादव के नाम एक विकेट आया।

क्‍या बेहतरीन प्रदर्शन था यह भारतीय गेंदबाजों का। शुरुआत में अर्शदीप सिंह ने तहलका मचा दिया लेकिन इसके बाद आई आवेश खान की आंधी जिसके बाद इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर नौ विकेट लिए, अंतिम विकेट हालांकि कुलदीप यादव को मिला और आवेश अपने पांच विकेट पूरा करने से रह गए। इस बीच दाद देनी होगी केएल राहुल की कप्‍तानी की भी जिन्‍होंने लगातार अपने तेज गेंदबाजों को लगाए रखा और इसमें गेंदबाजों ने भी लंबे स्‍पैल के लिए खुद को तैयार रखा।

दक्षिण अफ्रीका का हाल कुछ ऐसा रहा कि दिग्गजों से सजी टीम के तीन बल्लेबाज जोहान्सबर्ग में खाता भी नहीं खोल सकी। एंडिले फेलुक्वायो ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। टोनी डी जॉर्जी ने 28, एडन मार्करम ने 12 और तबरेज शम्सी ने 11 रन बनाए। बाकी बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। हेनरिक क्लासन 6, डेविड मिलर 2, केशव महाराज 4 और नांद्रे बर्गर 7 रन ही बना सके।

Advertisement

Advertisement