T20 World Cup: मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (53) के शानदार अर्धशतक और आलराउंडर हार्दिक पांड्या की 32 रन की उपयोगी पारी के बाद जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को टी 20 विश्व कप के सुपर आठ के ग्रुप 1 मुकाबले में गुरूवार को 47 रन से हराकर सुपर जीत हासिल की।
क्या शुरुआत की है भारतीय टीम ने सुपर 8 में। ओपनरों ने तो मौका गंवा दिया था लेकिन बाद में प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की साझेदारी ने भारत को पहले पार स्कोर के आगे पहुंचाया। इसके बाद अर्शदीप और बुमराह की साझेदारी आई जिन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी। लेकिन कुलदीप, जो इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेल रहे थे, भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी दो विकेट लेकर माहौल अफगानिस्तान के लिए मुश्किल कर दिया। कहने का मतलब यह है कि भारतीय टीम 47 रनों से यह मैच जीत गई।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान को 20 ओवर में 134 रन पर समेट दिया। भारतीय टीम के हीरो रहे बुमराह जिन्होंने चार ओवर में मात्र सात रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अर्शदीप ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव ने अपने वापसी सार्थक साबित करते हुए दो विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।