Advertisement

कपिल सर्वसम्मति से पीजीटीआई के अध्यक्ष चुने गए

Former Indian Cricketer Kapil Dev: नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस) । भारत को अपनी कप्तानी में 1983 में पहली बार विश्व कप जीत दिलाने वाले महान क्रिकेटर कपिल देव को सर्वसम्मति से प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ़ इंडिया (पीजीटीआई) का अध्यक्ष

Advertisement
Bengaluru : Former Indian Cricketer Kapil Dev inaugurates First Golf Fitting Center
Bengaluru : Former Indian Cricketer Kapil Dev inaugurates First Golf Fitting Center (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jun 26, 2024 • 01:38 PM

Former Indian Cricketer Kapil Dev:

IANS News
By IANS News
June 26, 2024 • 01:38 PM

Trending

नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस) । भारत को अपनी कप्तानी में 1983 में पहली बार विश्व कप जीत दिलाने वाले महान क्रिकेटर कपिल देव को सर्वसम्मति से प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ़ इंडिया (पीजीटीआई) का अध्यक्ष चुन लिया गया है।

कपिल 2021 में बोर्ड सदस्य बने थे और पीजीटीआई के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं। वह एच आर श्रीनिवासन से यह जिम्मेदारी संभालेंगे जिनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है।

65 वर्षीय कपिल ने कहा,''भारतीय प्रो गोल्फर्स पिछले कुछ वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आज हमारे पास सभी बड़े टूर में भारतीय प्रो शामिल हैं और लगातार तीसरी बार ओलंपिक में हमारे दो गोल्फर उतरेंगे। हमारा टूर काफी मजबूत है और हम उम्मीद करते हैं कि अगले कुछ वर्षों में हम और भी मजबूत बनकर उभरेंगे। ''

उन्होंने पीजीटीआई कैलेंडर में एक आकर्षक टूर्नामेंट कपिल देव ग्रांट थोर्नटन इंविटेशनल टूर्नामेंट शुरू किया है जिसकी पुरस्कार राशि दो करोड़ रुपये (लगभग 240,000 डॉलर) है।

Advertisement

Advertisement