Bishan Singh Bedi's last rites performed at Lodhi Crematorium ground (Ld) (Image Source: IANS)
Bishan Singh Bedi: पूर्व भारतीय कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का मंगलवार को दिल्ली के लोधी रोड शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके परिवार समेत क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज श्मशान घाट पर मौजूद रहे और उन्हें अंतिम विदाई व श्रद्धांजलि दी।स्पिन लीजेंड का लंबी बीमारी से जूझने के बाद सोमवार को जौनपुर स्थित उनके फार्महाउस में 77 साल की उम्र में निधन हुआ।
दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए श्मशान में लोगों की भीड़ एकत्र हुई।
विशिष्ट उपस्थित लोगों में महान पूर्व कप्तान कपिल देव, चेतन शर्मा, आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, सबा करीम, मनिंदर सिंह, कीर्ति आज़ाद और मदनलाल सहित कुछ नाम शामिल थे।