Vadodara: RCBW vs MIW Women’s Premier League Match (Image Source: IANS)
Premier League Match: मुंबई इंडियंस (एमआई) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 16वें मुकाबले में जीत के लिए 200 रन का टारगेट दिया है। एमआई को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में नैट साइवर-ब्रंट का अहम योगदान रहा, जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली।
इसी के साथ ब्रंट डब्ल्यूपीएल इतिहास में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने 57 गेंदों में यह कारनामा किया। इसी के साथ लीग को 81 मुकाबलों के बाद पहला शतकवीर मिला।
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके जवाब में एमआई ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए।