प्रशांत वीर को आईपीएल 2026 की नीलामी में रिकॉर्ड कीमत मिलने पर अमेठी में जश्न का माहौल (Image Source: IANS)
आईपीएल 2026 के लिए मंगलवार को सऊदी अरब के अबू धाबी में नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इस बार नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन उभरे। ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ में खरीद कर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया। हालांकि कैमरन ग्रीन से ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले प्रशांत वीर की है।
प्रशांत वीर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उनके साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में कार्तिक शर्मा भी हैं। उन्हें भी प्रशांत के साथ ही सीएसके ने अपनी टीम में समान कीमत पर जोड़ा।
हम यहां प्रशांत की चर्चा करेंगे, जिनके रिकॉर्ड कीमत में सीएसके से जुड़ने के बाद उनके गृह नगर अमेठी में जश्न का माहौल है। उनके मुहल्ले में मिठाइयां बंट रही हैं।