Charlotte Edwards, (Image Source: IANS)
Charlotte Edwards:
![]()
नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस) 2024 डब्ल्यूपीएल एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस को जीतने के लिए 12 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत थी। लेकिन गत चैंपियन उन रनों को हासिल नहीं कर सका और अंततः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पांच रन से हार गया और प्रतियोगिता से बाहर हो गया।