Cricket Test Match Between India: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट के चौथे दिन रविवार को 280 रन के बड़े अंतर से हराने के बाद इस जीत को महत्वपूर्ण करार दिया।
रोहित ने मैच के बाद कहा,''भविष्य को देखते हुए यह हमारे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण जीत है। ऋषभ पंत काफ़ी मुश्किल समय से गुजरे हैं। उन्होंने जिस तरह से उन चीज़ों का सामना किया वह अदभुत है। इस फॉर्मेट को वह सबसे ज़्यादा पसंद है। हमें हमेशा से पता था कि वह कितने क़ाबिल हैं। यह बस उन्हें गेम टाइम देने का मामला था।''
कप्तान ने कहा,''हम किसी भी कंडीशन में इसी तरह की टीम बनाना चाहते हैं। हम हमेशा चाहते हैं कि हमारे पास तेज़ गेंदबाज़ी या स्पिन में विकल्पों की कमी न हो। यह पिच काफ़ी आसान था। यहां पर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए भी मदद थी और स्पिन गेंदबाज़ों के लिए भी काफ़ी कुछ था। यह ऐसी पिच थी, जहां आपको संयम दिखाना पड़ता।''