महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस ने शुक्रवार को ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला टीम से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार खिलाड़ियों की हरसंभव मदद करेगी।
सीएम फडवणीस ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि भारत का नाम रोशन करने वाली टीम हमारे बीच उपस्थित है। मैं टीम को विश्व कप खिताब जीतने की बधाई देता हूं। विश्व कप में यह टीम अपराजित रही है। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने एक भी मैच नहीं गंवाया। फाइनल मैच महज 12 ओवरों में अपने नाम किया, जिसने ब्लाइंड क्रिकेट में भारत के दबदबे को दिखाया है।"
उन्होंने कहा, "इस मेहनत के पीछे प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी कहानी है। परिस्थितियों का सामना करते हुए खिलाड़ियों ने खेल जारी रखा और आज ये खिलाड़ी इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं। इतिहास में पहला ब्लाइंड महिला वर्ल्ड कप जीतने वाले देश में भारत का नाम है।"