North Delhi Strikers: पुरानी दिल्ली 6 ने मंगलवार रात को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित अरुण जेटली स्टेडियम में चल रही दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के पहले संस्करण में नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 20 रनों से हराकर जीत दर्ज की।
अर्पित राणा 42 (26 गेंद) और सनत सांगवान 47 (28 गेंद) ने तूफानी पारियां खेली, इससे बाद मयंक गुसाईं ने पांच छक्के लगाकर पुरानी दिल्ली 6 को 20 ओवर में 192/6 तक पहुंचाने में मदद की। इसके जवाब में नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स 172/7 रन ही बना सकी। पुरानी दिल्ली 6 के लिए आयुष सिंह ने पांच विकेट लिए, जिससे टीम को आसान जीत दर्ज करने में मदद मिली।
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पुरानी दिल्ली 6 ने जोरदार शुरुआत की और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को जमकर पीटा। अर्पित और सनत दोनों ने छह-छह चौके लगाए और 8 ओवर के अंदर स्कोर 90 रन तक पहुंचा दिया।