भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को इतिहास रचा। डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप जीता था। यह भारतीय महिला टीम का पहला विश्व कप था। टीम की स्टार खिलाड़ी स्नेह राणा ने कहा है कि वे और सभी खिलाड़ी विश्व कप जीत की खुशी को महसूस करना चाहती थीं।
आईएएनएस से खास बातचीत में स्नेह राणा ने कहा, "जब हम बाहर बैठे थे, मैं बस लगातार प्रार्थना कर रही थी। उस समय, मुझे लगा कि बस आखिरी विकेट गिरना बाकी है, चलो मैच जल्द से जल्द खत्म कर दें ताकि हमें विश्व चैंपियन होने का एहसास हो। यही सब मेरे दिमाग में चल रहा था। ऐतिहासिक जीत के तुरंत बाद का माहौल अवास्तविक था, मैदान पर जश्न मनाया गया और फिर होटल में भी जश्न का माहौल था। पहले तो हम मैदान से बहुत देर से निकले, और फिर होटल में हमारी पार्टी के लिए कुछ इंतजाम थे।"
उन्होंने कहा, "हम उस एहसास को महसूस नहीं कर पा रहे थे। हम इतने सुन्न थे कि हमें पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है। इसलिए, होटल में कुछ इंतजाम थे और उसके बाद हम पार्टी कर रहे थे।"