Second ODI Match Between India: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज़ में भले ही भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है, लेकिन इंग्लिश टीम अहमदाबाद में होने वाले आख़िरी मुक़ाबले को जीतकर बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जाना चाहेगी। दिन-रात्रि का यह मुक़ाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
क्या इंग्लैंड ढूंढ पाएगा स्पिन की काट
इंग्लैंड को मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का काट ढूंढना होगा, जो टी20 में इंग्लिश बल्लेबाज़ों को परेशान करने के बाद वनडे में भी डेब्यू कर चुके हैं। इसके अलावा उनके सामने दो बाएं हाथ के स्पिनरों अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की भी चुनौती होगी। जहां अक्षर बिना अधिक टर्न कराए गेंद को अंदर लाने के लिए जाने जाते हैं, वहीं जडेजा गेंद को बाहर टर्न कराकर बाहरी किनारे पर विकेट ढूंढते हैं। इसके अलावा उनके पास ज़रूरत पढ़ने पर बाएं हाथ के कलाईयों के स्पिनर कुलदीप यादव और ऑफ़ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का भी विकल्प होगा। हालांकि दोनों की खेलने की संभावना बहुत कम ही है।