Indian Premier League: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 सीजन से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय भारद्वाज को प्रतिभा खोज प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। भारद्वाज की इस भूमिका में नियुक्ति पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को उनके नए गेंदबाजी कोच के रूप में घोषित किए जाने के ठीक एक दिन बाद हुई है।
अपनी भूमिका में, भारद्वाज मुख्य कोच हेमंग बदानी और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि यह देखा जा सके कि 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाली आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में डीसी किन घरेलू खिलाड़ियों को शामिल कर सकता है। नीलामी रणनीति को अंतिम रूप देने से पहले ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।
49 वर्षीय भारद्वाज पहले आईपीएल के पहले तीन सत्रों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सहायक कोच थे। इसके बाद वे कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के प्रबंध सदस्यों में से एक बन गए और स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ के कमेंट्री-कम-एक्सपर्ट पैनल में नियमित रूप से शामिल होते रहे।