Delhi Premier League will be like mini IPL: Ayush Badoni (Image Source: IANS)
Delhi Premier League: दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन के करीब आते ही, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलने वाले मार्की खिलाड़ी आयुष बदौनी ने आगामी लीग की तुलना आईपीएल से की।
आयुष बदौनी ने इस बारे में अपनी उत्सुकता साझा करते हुए कहा, "यह मिनी इंडियन प्रीमियर लीग की तरह होगी।"
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा शुरू की गई डीपीएल 17 अगस्त से 8 सितंबर तक नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।