आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलागिरी में अपने कैंप ऑफिस में टी20 विश्व कप चैंपियन बनी भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। क्रिकेटरों के साथ कोच और सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद रहे।
पवन कल्याण ने टीम को वैश्विक स्टेज पर शानदार कामयाबी के लिए बधाई दी और टीम के हर क्रिकेटर को 5 लाख रुपये और कोच को 2 लाख रुपये का चेक दिया। इसके अलावा, सभी क्रिकेटरों को सिल्क की साड़ी, शॉल, मोमेंटो, कोंडापल्ली डॉल और अराकू कॉफी गिफ्ट भी उपहारस्वरूप दिया गया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा, "ब्लाइंड महिला क्रिकेटरों की कामयाबी पूरे देश के लिए गर्व की बात है। आंध्र प्रदेश की सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से निजी तौर पर अपील करूंगा कि वे ब्लाइंड क्रिकेटरों की ट्रेनिंग के लिए खास सुविधाएं दें और खेल को पूरा समर्थन दें।"