Dharamshala: IPL 2025- PBKS vs LSG (Image Source: IANS)
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का मैच, जो 11 मई को दोपहर में होना था, उसे धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित कर दिया गया है, गुरुवार को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के सचिव अनिल पटेल ने इसकी पुष्टि की।
पटेल ने 'आईएएनएस' से कहा, “हां, हम पंजाब-मुंबई आईपीएल मैच की मेजबानी कर रहे हैं। बीसीसीआई ने आखिरी समय में अनुरोध किया था और हमने अहमदाबाद में इस मैच की मेजबानी करने के उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, क्योंकि हम इसकी मेजबानी करने में सक्षम हैं। हमें मुंबई से भी एक संदेश मिला है कि उनकी टीम आज शाम अहमदाबाद आएगी।”
उन्होंने कहा, “लेकिन हमें अभी तक यह संदेश नहीं मिला है कि पंजाब की टीम अहमदाबाद कैसे पहुंचेगी, हालांकि उनके कल सुबह चार्टर्ड फ्लाइट से आने की संभावना है।”