ICC Champions Trophy Match Between: कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाई वोल्टेज मुकाबले में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को 45 गेंद शेष रहते छह विकेट से करारी शिकस्त दी।
पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई। सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिजवान (46) के अलावा कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं चला। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में 244/4 का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया।
भारतीय जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने सही समय पर फॉर्म में वापसी की। उन्होंने 111 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके लगाए। इस दौरान 15 रन बनाते ही विराट सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगकारा के साथ 14,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए।