ऑस्ट्रेलिया की लगातार 2 हार के बाद सीन एबॉट ने कहा, टीम को बेहतर प्लानिंग के साथ खेलना होगा (Image Source: IANS)
Sean Abbott: ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सीन एबॉट ने भारत से 99 रन से मिली लगातार पांचवीं वनडे हार के बाद स्वीकार किया कि गेंदबाजी आक्रमण को बेहतर करने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया ने होलकर स्टेडियम में दूसरे वनडे में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन भारतीय टीम ने 399/5 रन का बड़ा स्कोर बनाए।
भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों की खूब धुनाई की, जिसमें एबॉट ने अपने स्पेल में 91 रन दिए जबकि कैमरून ग्रीन ने 100 से अधिक रन दिए।
वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के फ्लॉप शो ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन बढ़ा दी है।