फैंस को उम्मीद, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से 'क्लीन स्वीप' करेगी टीम इंडिया (Image Source: IANS)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। फैंस को यकीन है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करेगी।
मुकाबले के दौरान ईडन गार्डन्स स्टेडियम के बाहर फैंस बेहद जोश में नजर आए। एक फैन ने आईएएनएस से कहा, "जब से मैंने इस मैच की टिकट खरीदी है, तभी से इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। इस सीरीज में भारत 2-0 से क्लीन स्वीप करेगा।"
एक अन्य फैन ने कहा, "भारत इस मुकाबले को जीतेगा। मैंने साल 2019 में टीवी पर भारत को ईडन गार्डन्स में खेलते देखा था। इसके बाद से मेरा सपना था कि मैं यहां भारत का मैच देखने जाऊंगा।"