Feb 2020,Melbourne,Australia,Women's T20 World Cup,India Vs New Zealand,India,New Zealand (Image Source: IANS)
India Vs New Zealand: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राधा यादव वडोदरा में आई बाढ़ में फंस गई थीं, हालांकि किसी अनहोनी से पहले उन्हें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने सकुशल निकाल लिया। राधा ने इस सहायता के लिए एनडीआरएफ को धन्यवाद दिया है।
राधा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "हम लोग बहुत बुरी तरह फंस गए थे। हमें बचाने के लिए एनडीआरएफ को बहुत-बहुत धन्यवाद।"
उनके पोस्ट किए हुए वीडियो में आसपास के इलाक़े पानी में डूबे हुए हैं और बचाव कर्मी नाव पर सवार होकर आ रहे हैं। लोगों को छाती तक पानी से गुज़रते हुए भी देखा जा सकता है।