Finn Allen posts record knock as New Zealand dominate in Dunedin (Image Source: IANS)
Finn Allen: न्यूजीलैंड के हार्ड-हिटिंग युवा सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। एलन ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सिर्फ 62 गेंदों में 137 रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।
फिन एलन ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 16 छक्के और 5 चौके भी जड़े। पुरुषों के टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कीवी खिलाड़ी द्वारा यह सर्वोच्च स्कोर भी है।
साथ ही उन्होंने 2012 में पल्लेकेले में बांग्लादेश के खिलाफ ब्रेंडन मैकुलम के 123 (72) रन को पीछे छोड़ दिया।