Florida : ICC Men's T20 World Cup cricket match between Ireland and Pakistan (Image Source: IANS)
T20 World Cup: पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को चोटिल होने के चलते बांग्लादेश के खिलाफ टी20 दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को टीम का ऐलान किया, जिसमें सलमान अली आगा को टीम की कमान सौंपी गई।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज 20-24 जुलाई के बीच खेली जाएगी। सभी मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल जाएंगे।
उप कप्तान शादाब ने हाल ही में यूके में अपने दाएं कंधे की सफल सर्जरी करवाई थी। वह इससे रिकवरी कर रहे हैं।