Florida : ICC Men's T20 World Cup cricket match between the United States and Ireland (Image Source: IANS)
T20 World Cup: भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा में टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए का मैच खेला जाना है। हालांकि, इस मुकाबले पर भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका के फ्लोरिडा में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। इससे पहले अमेरिका-आयरलैंड मैच भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है।
बारिश होगी या भारत-कनाडा के बीच मैच, इस सवाल का जवाब देना बहुत मुश्किल है। जहां यह मुकाबला खेला जाना है, वहां पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है और बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, इस मुकाबले पर बारिश का खलल डालना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां दोपहर से लेकर शाम तक मौसम के खराब रहने की संभावना पहले ही जताई जा चुकी है।