Match Celebration Following Team India: विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने राइट टू मैच (आरटीएम) ऑप्शन के जरिए 3.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
दीप्ति शर्मा ने विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स की कमान संभाली है। इस टीम के साथ बने रहने पर खुशी जताते हुए दीप्ति शर्मा ने कहा, "मुझे अच्छा लग रहा है। मुझे बहुत समय से काफी खुशखबरी मिल रही है। मैंने वर्ल्ड कप और विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) जीता है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं और यहां की टीम के लिए खेल रही हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं यूपी वॉरियर्स के लिए और भी बेहतर करना चाहती हूं। हमारा अगला फोकस डब्ल्यूपीएल पर होगा। उसके बाद हम टी20 वर्ल्ड कप पर फोकस करेंगे। मेरे दिमाग में टी20 वर्ल्ड कप है।"
दीप्ति शर्मा महिला विश्व कप 2025 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही हैं। उन्होंने 9 मुकाबलों में 20.41 की औसत के साथ 22 विकेट हासिल किए। दीप्ति शर्मा न साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में 58 रन की पारी खेलने के बाद 5 विकेट भी निकाले थे।