Gary Kirsten to join Pakistan team in Leeds ahead of first T20I against England (Image Source: IANS)
Gary Kirsten:
![]()
लाहौर, 14 मई (आईएएनएस) पाकिस्तान के नवनियुक्त सफेद गेंद के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन 19 मई को लीड्स में राष्ट्रीय पुरुष टीम में शामिल होकर अपना दो साल का कार्यकाल शुरू करेंगे। कर्स्टन वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के मेंटर और बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्यरत हैं और 16 मई को आखिरी लीग मैच के बाद टीम छोड़ देंगे।