Gill and his sister, who defeated RCB by scoring a brilliant century, were fiercely trolled (Image Source: Google)
Shubhman Gill Century: गुजरात टाइटन्स (जीटी) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और उनकी बहन शाहनील जमकर ट्रोल हो रहे हैं। गिल के नाबाद शतक से उनकी टीम जीटी तो जीत गई लेकिन साथ ही इसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल 2023 से बाहर हो गई। गिल के 52 गेंदों पर शानदार 104 रनों की नाबाद पारी ने विराट कोहली के नाबाद 101 रनों की पारी पर पानी फेर दिया। जीटी ने रविवार को आरसीबी को 6 विकेट से हरा कर उसे टूनार्मेंट से बाहर कर दिया।
आरसीबी की हार के बाद सोशल मीडिया पर उसके कुछ फैंस ने गिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहां तक कि उनकी बहन शाहनील को भी नहीं बख्शा।
गिल की बहन शाहनील ने मैच की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, वाह, क्या शानदार दिन है।