गुवाहाटी टेस्ट : भारत के खिलाफ मुथुसामी-वेरेन की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड (Image Source: IANS)
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट में मजबूत स्कोर की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आई। साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरेन की जोड़ी ने 236 गेंदों की साझेदारी करते हुए बड़ा कारनामा किया।
इस जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 236 गेंदों में 88 रन जोड़े। यह एशिया में साउथ अफ्रीका के लिए सातवें विकेट या उससे निचले क्रम के लिए गेंदों के लिहाज से दूसरी सबसे लंबी साझेदारी है।
इससे पहले साल 2019 में केशव महाराज और वर्नोन फिलेंडर ने भारत के विरुद्ध टेस्ट मैच में 259 बॉल पर 109 रन बनाए थे। यह मुकाबला पुणे में खेला गया, जिसे भारत ने पारी और 137 रन से अपने नाम किया था।