नितीश रेड्डी, ये नाम इन दिनों लाइमलाइट में क्यों है?, भारतीय क्रिकेट टीम के इस युवा बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में टी20 डेब्यू किया। उम्र 21 साल और हुनर बेमिसाल, इस युवा खिलाड़ी ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक ऐसी पारी खेल डाली जिसने सबको अपना मुरीद बना दिया। उन्हें देखकर ऐसा लगा कि हार्दिक पांड्या का उत्तराधिकारी मिल गया।
वैसे तो हर खिलाड़ी का हुनर और काबिलियत अलग होती है लेकिन टीम में उन्हें रोल किसी पुराने धाकड़ खिलाड़ी का ही मिलता है। ऐसा ही कुछ कनेक्शन नितीश कुमार रेड्डी और हार्दिक पांड्या के बीच बनता दिखाई दे रहा है। दोनों ही खिलाड़ी बैटिंग ऑलराउंडर हैं और राइट आर्म फास्ट गेंदबाजी करते हैं।
टीम इंडिया में हार्दिक ने कुछ वर्षों पहले से लेकर अब तक मुख्य ऑलराउंडर की भूमिका निभाई। हालांकि, उनकी फिटनेस और इंजरी इस दौरान टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब रहा। टीम को कुछ और ऑप्शन भी मिले लेकिन वो ज्यादा दिन मैदान में टिक नहीं पाए। ऐसे में अपने डेब्यू मैच में नितीश ने टीम इंडिया में इस रोल के लिए अपनी दावेदारी पेश की।