Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: डेवोन कॉन्वे (87) और ऋतुराज गायकवाड़ (79) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 141 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में एकतरफा अंदाज में 77 रन से पीटकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया।
चेन्नई ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 223 रन का मजबूत स्कोर बनाया और दिल्ली को नौ विकेट पर 146 रन पर थाम लिया। चेन्नई की 14 मैचों में यह आठवीं जीत रही और उसने 17 अंकों के साथ शीर्ष दो टीमों में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया।
पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 200 से ऊपर का स्कोर बनाकर 15 रन से जीत दर्ज करने वाली दिल्ली की टीम इस बार कुछ नहीं कर पायी और 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से एकमात्र संघर्ष उसके कप्तान डेविड वार्नर ने किया और 58 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 86 रन बनाये। लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। दूसरा बड़ा स्कोर अक्षर पटेल का 15 रन रहा।