S Dhoni: मोहम्मद रिज़वान को पाकिस्तान की सफ़ेद गेंद क्रिकेट का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान के दल से बाहर की गई बाबर आज़म, नसीम शाह और शाहीन शाह अफ़रीदी की तिकड़ी को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनित पाकिस्तान के टीम में वापसी हुई है। हालांकि यह तीनों ही ऑस्ट्रेलिया के बाद ज़िम्बाब्वे में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए चयनित टीम में शामिल नहीं किए गए हैं।
इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट के लिए केंद्रीय अनुबंध की नई सूची भी जारी की है। रिज़वान के अलावा बाबर ने ए कैटेगरी में अपनी जगह बरक़रार रखी है लेकिन अफ़रीदी को ए के बजाय बी कैटेगरी में रखा गया है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज़ जीती और उन्हें बी कैटेगरी में बरक़रार रखा गया है।
हालांकि फ़ख़र ज़मान को आठ वर्षों में पहली बार पीसीबी का केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा है। उनकी फ़िटनेस को लेकर संशय की स्थिति थी लेकिन हाल ही में पीसीबी और उनके रिश्तों में खटास भी देखी गई थी, जब पीसीबी ने बाबर के समर्थन में पोस्ट करने के बाद फ़ख़र को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।