Haris Rauf: हारिस राऊफ के 29 रन पर 5 विकेट और सलामी बल्लेबाज सैम अयूब के 71 गेंदों पर 82 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने एडिलेड ओवल में दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 23.3 ओवर शेष रहते बराबर कर ली। इस मैच में सबसे ज्यादा सुर्खियां हारिस राऊफ की रहीं, जिनकी तेज रफ्तार ने लगातार दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।
मेलबर्न में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद राऊफ ने तेज गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और इस मैच में पांच विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
मार्नस लाबुशेन को आउट करना उनके लिए खास रहा - गेंद सीम से सीधी हुई और लाबुशेन किनारे से लगकर रिजवान के हाथों में चली गई। राउफ के स्पैल ने ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम को हिलाकर रख दिया, उनके पांच में से चार बल्लेबाजों के कैच विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने लपके, जिन्होंने छह कैच लेकर एकदिवसीय मैच में विकेटकीपर द्वारा सबसे ज़्यादा आउट होने का रिकॉर्ड बनाया।