Michael Clarke: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने स्किन कैंसर से अपनी चल रही लड़ाई के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि पिछले कुछ सालों में उनके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों से कई बार मेलेनोमा (एक तरह का गंभीर स्किन कैंसर) और अन्य तरह के कैंसर निकाले जा चुके हैं।
क्लार्क को पहली बार 2006 में स्किन कैंसर का पता चला था। उन्होंने 'द काइल एंड जैकी ओ शो' में अपनी हालत के बारे में बात की और बताया कि उनके चेहरे से 'कई चीजें काटकर निकाली गई हैं।'
उन्होंने कहा, "लगभग चार हफ्ते पहले मेरी नाक से एक चीज निकाली गई थी, और मैं हर छह महीने में अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलता हूं। सनस्पॉट को मैं फ्रीज करवा लेता हूं। आमतौर पर, अगर वे बेसल सेल होते हैं, तो मैं उन्हें कटवाकर निकलवा देता हूं... मुझे लगता है कि मेरे चेहरे से सात चीजें काटकर निकाली गई हैं।"