ICC T20 WC 2021 delivers record viewership, India-Pak match becomes most watched T20I in history, (Image Source: IANS)
ICC T20 WC: भारत और पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का यह संस्करण बिल्कुल अलग जा रहा है। पाकिस्तान को जहां पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी, तो भारत ने प्रतियोगिता का अभियान बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ किया।
पाकिस्तान के लिए हालात ऐसे हैं कि जिस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए उन्होंने करीब तीन दशकों का इंतजार किया, उसी इवेंट से उनपर महज चार दिनों में बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। उसपर से उनके इनफ़ॉर्म और अकेले दम पर मैच का पासा पलटने वाले खब्बू बल्लेबाज फखर जमान भी प्रतियोगिता से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।
2017 फाइनल का बदला लेने पर नजर