Shubman Gill: 8 सितंबर 1999, ये वो दिन था जब पंजाब के फाजिल्का में एक ऐसे लड़के का जन्म हुआ, जिसे आगे चलकर भारतीय क्रिकेट की विरासत को आगे बढ़ाने का जिम्मा सौंपा गया। उम्र कम और हौसला बुलंद कुछ ऐसा ही अब तक का सफर रहा है युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का।
पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे, तब उनके उत्तराधिकारी के तौर पर विराट कोहली का नाम था। ठीक उसी तरह विराट कोहली की विरासत को आगे बढ़ाने वाले बल्लेबाज के तौर पर पिछले कुछ वर्षों से शुभमन गिल का नाम ही सबसे ज्यादा लिया जाता है।
आखिर इसकी शुरुआत हुई कैसे और इतनी कम उम्र में गिल का नाम इन दिग्गज बल्लेबाजों में क्यों लिया जाता है?, शुभमन गिल पर क्रिकेट जगत का ध्यान तब गया, जब 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने सीनियर टीम में डेब्यू किया और धीरे-धीर हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज बन गए।