India strengthen World Test Championship Final chances with series sweep over Bangladesh (Image Source: IANS)
World Test Championship Final: भारत अपने घरेलू टेस्ट सीज़न की शुरुआत बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच से करने जा रहा है। यह मैच गुरूवार से चेन्नई में शुरू होगा और भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर सीज़न की अच्छी शुरुआत करने पर होगी। ग़ौरतलब है कि इस मैच के अंक डब्लूटीसी तालिका में भी जुड़ेंगे, जहां भारत पहले स्थान पर है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश दो मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा है। यह बांग्लादेश का सिर्फ़ तीसरा भारतीय दौरा है। भारत ने अपनी जमीन पर बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें तीनों में जीत हासिल हुई है। हाल ही में पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराकर आ रही बांग्लादेशी टीम भारत में भी अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी।
इन पर रहेंगी नजरें