भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने मैनचेस्टर में पहला टेस्ट शतक लगाने के बाद अपनी भावनाएं साझा कीं। भारतीय खिलाड़ी का कहना है कि यूं तो हर शतक मायने रखता है, लेकिन यह शतक बेहद खास है। सुंदर ने कोच गौतम गंभीर के उस संदेश का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने मैच ड्रॉ कराने के लिए पूरे दिन संघर्ष करने की बात कही थी।
वाशिंगटन सुंदर मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और नाबाद 101 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा (नाबाद 107) के साथ पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की अटूट साझेदारी की। इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार साझेदारी करते हुए मैच को ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई।
मैच के बाद सुंदर ने 'जियो हॉटस्टार' पर कहा, "यह बहुत खास है। सच कहूं तो, इस एहसास को शब्दों में बयां करना मुश्किल है, क्योंकि टेस्ट शतक वाकई अनोखा होता है। हर शतक मायने रखता है, लेकिन यह शतक बेहद खास है। मुझे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। मेरा फोकस पूरे दिन संघर्ष करने पर था। कोच का भी यही संदेश था। मुझे खुशी है कि हम यह मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहे।"