भारत बनाम साउथ अफ्रीका : 5 बल्लेबाज, जिनके नाम टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन (Image Source: IANS)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल 1992 से अब तक 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं। आइए, उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस दौरान सर्वाधिक रन अपने नाम किए।
सचिन तेंदुलकर : इस लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं। साल 1992 से 2011 के बीच मास्टर-ब्लास्टर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 42.46 की औसत के साथ 1,741 रन बनाए। इस दौरान तेंदुलकर के बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक निकले।
जैक कैलिस : साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने साल 2000 से 2013 के बीच भारत के खिलाफ 18 टेस्ट की 31 पारियों में 69.36 की औसत के साथ 1,734 रन बनाए। इस दौरान जैक कैलिस ने 7 शतक के साथ 5 अर्धशतक जमाए। दिसंबर 2010 में कैलिस ने सेंचुरियन में टीम इंडिया के खिलाफ 201 रन की नाबाद पारी खेली थी।