भारत बनाम साउथ अफ्रीका : इकलौता बल्लेबाज, जिसके नाम टेस्ट इतिहास में 'तिहरा शतक' (Image Source: IANS)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट इतिहास में अब तक 44 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान सिर्फ एक ही बल्लेबाज तिहरा शतक लगा सका है। यह कोई और नहीं, बल्कि भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं। आइए, इस मुकाबले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
साल 2008 में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों ने यह मुकाबला चेन्नई के मैदान पर 26-30 मार्च के बीच खेला था।
मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। कप्तान ग्रीम स्मिथ ने नील मैकेंजी के साथ पहले विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी की। स्मिथ 97 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैकेंजी ने 94 रन की पारी खेली। इनके अलावा हाशिम अमला ने 159 रन टीम के खाते में जोड़े। साउथ अफ्रीकी टीम 540 रन पर ऑलआउट हुई।